(यूट्यूब पर 20,000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं | YouTube par 1000, 20000 views par kitna paisa milta hai)
YouTube से पैसे कमाना हर कोई चाहता है और बहुत सारे लोग यूट्यूब से अच्छा पैसा कमा रहे हैं। वह कमा रहे हैं क्योंकि उनका चैनल मोनेटाइज है। जब YouTube पर किसी का भी चैनल मोनेटाइज हो जाता है तो उसे गूगल ऐडसेंस(Google Adsense) के द्वारा पैसे दिए जाते हैं। वह पैसे इस बात पर निर्भर करता है कि उस चैनल पर कैसे वीडियो अपलोड होते हैं और वीडियो पर कितने व्यू आते हैं जितना ज्यादा व्यू आता हैं उतना ही ज्यादा रुपया दिया जाता है। पैसे वीडियो के विषय पर भी निर्भर करता है कि वीडियो किस विषय का है अगर वीडियो टेक्नोलॉजी(Technology), फाइनेंस(Finance) कमाई(Earning) बिजनेस(Business) इत्यादि, इन विषय से जुड़ा है तो सबसे ज्यादा रुपया इन्ही को मिलता है। लेकिन अगर आपका कोई विषय जैसे की Vlogging, एंटरटेनमेंट(Entertainment), कॉमेडी(Comedy) जैसे विषय पर वीडियो बनाते हैं तो उसका पैसा प्रत्येक व्यूज के अनुसार कम दिया जाता है।
यूट्यूब पर 20,000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं
इस लेख में हम आपको कुछ सवालों का जवाब देने का कोशिश करेंगे जो एक YouTuber को YouTube वीडियो बनाने के समय उसके मन में आते हैं जैसे की मोनेटाइजेशन क्या होता है, यूट्यूब चैनल मोनेटाइज होने के बाद कितने पैसे मिलते हैं, मोनेटाइज कैसे करना है। YouTube से और भी तरीके हैं जिससे आप पैसे कमा सकते हैं वह कौन-कौन से हैं इत्यादि। इन सारे सवालों का जवाब हम आपको आगे बताएंगे उससे पहले हम आपको यह बता देते हैं कि मोनेटाइजेशन(Monetization) करने के लिए क्या जरूरी होता है यूट्यूब चैनल पर।
Youtube Channel कब monetize होगा?
YouTube पर किसी भी चैनल को मोनेटाइज होने के लिए दो प्रक्रिया को पूरा करना होता है अगर कोई 1 मिनट से ज्यादा की वीडियो बनता है तो वह उसको 1 साल के अंदर 1000 सब्सक्राइबर और 4 000 व्यूज घंटे(Watch Time Hour) अगर चैनल के देखने वाले लोग 4000 घंटे तक आपके सारे वीडियो को मिलाकर देखते हैं तो आपका चैनल मोनेटाइज हो जाएगा। लेकिन अगर आप शॉर्ट्स वीडियो बनाते हैं जैसे की 1 मिनट की कम तो उसके लिए 3 महीने में 10 मिलियन व्यू पूरा करना होगा तब ही आपके चैनल को मोनेटाइज किया जाएगा। जब यह प्रक्रिया आपके चैनल के लिए पूरा हो जाएगा तो आप अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज कर सकते हैं। मोनेटाइज(Monetization) क्या होता है और कैसे होता है यूट्यूब चैनल के लिए हम आगे बताएंगे।
Youtube पर Monetization क्या होता है? और कैसे होता है?
मोनेटाइजेशन(Monetization) एक प्रकार का प्रचार सेवा है जिसमें जब किसी का यूट्यूब चैनल मानदंड(Criteria) को पूरा कर लेता है तो उसको अपने यूट्यूब वीडियो पर YouTube के द्वारा प्रचार दिखाने का अवसर दिया जाता है। जब यूट्यूब चैनल पर प्रचार आते हैं और उसको लोग देखते हैं तो उस प्रचार का कुछ पैसा यूट्यूब अपने पास रखकर बाकी पैसे को क्रिएटर यानी वीडियो बनाने वाला को दे देता है l यह एक यूट्यूब का खुद का प्रचार सेवा है जो यूट्यूबर को सीधे तौर पर मिलता है। आप अपने यूट्यूब चैनल को और भी कई तरीके से मोनेटाइज कर सकते हैं जैसे की स्पॉन्सरशिप(Sponsorship) कोलैबोरेशन(Collaboration) इत्यादि।
जब आपके यूट्यूब चैनल का मानदंड पूरा हो जाएगा तब आप अपने चैनल को मोनेटाइजेशन के लिए भेज सकते हैं। भेजने के लिए आपको युटुब स्टूडियो ऐप में जाकर अप्लाई नाउ (Apply Now) पर क्लिक करना होगा। उसके बाद यूट्यूब आपको एक मेल करेगा जब आपके चैनल को मोनेटाइज कर दिया जाएगा। अगर आपके चैनल पर कोई यूट्यूब के पॉलिसी के खिलाफ वीडियो बनाया गया है तब आपके चैनल को मोनेटाइज नहीं किया जाएगा। जब यूट्यूब के द्वारा किसी के भी यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज कर दिया जाता है, तब से उसके चैनल पर प्रचार आना शुरू हो जाते हैं। उस प्रचार के बदले गूगल ऐडसेंस (Google Adsense) में उसे पैसे दिए जाते हैं। वह पैसे अलग-अलग विषय पर निर्भर करता है की किस विषय पर ज्यादा पैसे मिलेंगे और किस विषय पर कम पैसे मिलेंगे।
यूट्यूब पर कितने व्यूज के कितने पैसे मिलते हैं?
अभी यह बात आती है कि अगर जब चैनल मोनेटाइज हो जाए तब कितने व्यूज के कितने पैसे मिलते हैं। हालांकि यह पैसे वीडियो के विषय पर भी निर्भर करता है की वीडियो किस विषय पर बनाई गई है जैसे कि अगर वीडियो फाइनेंस(Finance ), कमाई(Earning) बिजनेस(Business) स्टॉक मार्केट(Stock Market) इत्यादि से जुड़ी बनाई गई हुई है तो उसका पैसा ज्यादा मिलेगा और अगर आपका वीडियो का विषय Vlogging, एंटरटेनमेंट(Entertainment) कॉमेडी(Comedy), प्रैंक(Prank) इत्यादि जैसा है तो आपका कमाई मोनेटाइजेशन से कम होगा। लेकिन एक औसत की बात करें तो 1000 व्यूज पर लगभग$1 से लेकर दो डॉलर हो सकता है। लेकिन विषय फाइनेंस बिजनेस जैसी हो तो $2 के ऊपर भी जा सकता है और अगर vlogging, Entertainment, जैसी हुई हो तो $1 के नीचे भी आ सकता है तो औसत हजार व्यू पर $1 से लेकर $2 तक हो सकता है। उसी हिसाब से यह अनुमान लगाया जाए की 20000 व्यूज पर कितनी कमाई होगी तो $20 से लेकर $40 तक हो सकती है।
लेकिन यह बात ध्यान रहे की यह एक औसत जानकारी है क्योंकि यूट्यूब ऐडसेंस के द्वारा जो पैसे मिलते हैं वह मुद्रा और देश पर भी निर्भर करता है जैसे की अगर एक इंडियन YouTuber का वीडियो अमेरिका देश से व्यूज लाती है तो उस पर उसे औसत के हिसाब से ज्यादा पैसे मिलेंगे। इसी तरह अगर एक अमेरिकन युटुब का व्यूज इंडिया से आता है तो उसका पैसा उस देश के औसत के हिसाब से काम मिलेगा।
हमने पूरी कोशिश कि आपके सारे सवालों का जवाब आसानी से आपको समझा दिया जाए। लेकिन अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो कृपया नीचे कमेंट में जरूर लिखें। ऊपर हमने एक वीडियो आपके साथ साझा किया है जो गूगल ऐडसेंस का क्या नियम होते हैं, रुपया देने के लिए, उसमें समझाया गया है। उस वीडियो को आप एक बार जरूर देखें यदि अब भी आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो कृपया नीचे कमेंट में जरूर लिखें और यहां तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।